14 अप्रैल 2017

पाकिस्तान जाधव के विरुद्ध आरोप पत्र और फैसले की प्रति क्यों छिपा रहा है

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले ने भारतीय नागरिक जाधव के विरुद्ध आरोप पत्र का ब्यौरा और फैसले की प्रति  देने की   मांग  पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमीना जांजुआ से की।पिछले वर्ष पाकिस्तान भारतीय उच्चायुक्त की इस मांग को तेरह बार ठुकरा चुका है। भारत अपने नागरिक को पाकिस्तान में सुनाई  मौत की सजा के  खिलाफ अपील दायर करना चाहता है जिसके लिए  आरोप पत्र  और फैसले की प्रति चाहिए। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को  चेतावनी देते हुए कहा  कि जाधव को फांसी देना ‘सुनियोजित हत्या’ होगी जिससे  द्विपक्षीय संबंधों पर प्रभाव पड़ सकता है। उधर पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक  के खिलाफ कोई विश्वसनीय सबूत नहीं होने संबंधी भारत के आरोपों को खारिज  कर दिया।