5 मार्च 2017

डर सा बढ़ता जा रहा है अमरीका में बसे भारतियों में

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीका में बसे विदेशियों के विरुद्ध वातावरण खड़ा करते जा रहे हैं । यहाँ तक कि अमरीका और मैक्सिको के बीच दीवार खड़ी करने का उनका  प्लान जारी है। इस नए वातावरण से भारतीय मूल के  लोग भी शिकार हो रहे हैं।शुक्रवार को नस्ली हमले  के शिकार में  39 वर्षीय सिख युवक दीप राय की घटना पर केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है। उन्होंने दीप राय के पिता से बात की और दुख प्रकट किया । 
 ट्रम्प  प्रशासन ने इस तरह के रेसिस्ट हमलों की निंदा तो की लेकिन देखना यह  है कि  इस दिशा में वह कौन से कठोर कदम उठाते हैं। क्योंकि इस तरह के लगातार तीन हमलों   से भारतीय मूल के लोगों में  डर सा व्याप्त हो गया है।इससे पूर्व  कंसास में भारतीय इंजीनियर और फिर साउथ कैरोलिना में एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सिख युवक दीप राय अब खतरे से बाहर है।