20 मार्च 2017

विदेशों में बसे भारतीय लोगों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में  हुए  भारतीय मूल के लोंगों पर अटैक के सम्बन्ध में  कहा कि  विदेशों में बसे भारतीय लोगों के सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा  देशों के साथ रण नीति की बात बाद में आती है, सबसे पहला स्थान है हमारे देश के मूल के लोगों की सुरक्षा। सुषमा ने कहा अमरीका में हुए अटैक कानून और व्यवस्था से सम्बंधित न होकर  रेसिस्ट अटैक  थे। अमरीकी सरकार  इसकी  विस्तृत जाँच कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी  भारतियों के साथ हुई इस तरह घटनाओं पर पूरी तरह नज़र है। उन्होंने आगे राज्यसभा में कहा कि हमारी सरकार इन घटनाओं से प्रभावित परिवारों से लगातार संपर्क में और उन्हें हर प्रकार की सहायता दे रही है।