26 मार्च 2017

कालेधन के खिलाफ लड़ाई का संकल्प फिर दोहराया मोदी ने

पिछले कुछ महीनों में देश में डिजिटल भुगतान का माहौल बना है देश में कहा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी  ने आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में। मोदी  ने  मन की बात में  कहा कि नोटबंदी के बाद भीम ऐप काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।दो ढाई महीने के भीतर डेढ़ करोड़ लोगों ने इसे डाउन लोड किया। कालाधन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई के अपने संकल्‍प को फिर से  दोहराते हुए मोदी  ने कहा कि देशवासियों को डिजिटल भुगतान अपनाकर इसमें भागीदारी करनी चाहिए।सवा-सौ करोड़ देशवासी इस एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेन-देन का काम करने का संकल्‍प कर सकते हैं क्‍या? हमने बजट में घोषणा की है सवा-सौ करोड़ देशवासियों के लिए ये काम अगर वो चाहें, तो एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं है छह महीने में कर सकते हैं।