21 मार्च 2017

अयोध्‍या विवाद का शांतिपूर्ण समाधान बातचीत - सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ने कहा कि राम जन्‍म भूमि - बाबरी मस्जिद के  मामले में  दोनों पक्षों को साथ बैठकर समाधान के लिए   रास्‍ता निकालना चाहिए।उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और भाजपा सांसद आदित्‍यनाथ  योगी से  सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि  सभी पक्ष चाहें तो वह मुख्‍य वार्ताकार भी नियुक्‍त कर सकता है। भाजपा के  वरिष्‍ठ नेता सुब्रमण्यम  स्‍वामी की शीघ्र सुनवाई की अपील पर प्रधान न्‍यायाधीश जे.एस. खेहर की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने श्री स्‍वामी से कहा कि वे इस विवाद को  शांतिपूर्ण समाधान के लिए सम्‍बन्धित पक्षों से सलाह मशविरा करें और इस महीने की 31 तारीख को अपने  फैंसले से अवगत कराएं ।केंद्रीय विधि और न्‍याय राज्‍य मंत्री पी.पी. चौधरी ने कहा कि सरकार अयोध्‍या विवाद को  बातचीत से सुलझाने के पक्ष में है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि लम्‍बे समय से चल रहा यह विवाद बातचीत से सुलझ जाएगा।