9 मार्च 2017

उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री का नया चेहरा हो सकता है इस बार

एक्सिट पोल में भाजपा की भारी सफलता का अनुमान है।पोल अनुसार  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा सबसे ऊपर रहेगी। चर्चा यह भी है  यदि उत्तर प्रदेश में  राष्ट्रपति शासन आने जैसी स्थिति पैदा होती  है तो अखिलेश यादव  इससे बचने के लिए और सरकार बनाने के लिए   तीसरी पार्टी का भी सपोर्ट  ले सकते हैं। इसका सीधा इशारा जाता है मायावती की ओर। दूसरी तरफ यदि भाजपा सरकार बनाती है तो मुख्य मंत्री के नामों की लिस्ट काफी लंबी है। राजनाथ  सिंह,अमित शाह, उमा भारती , योगी आदित्यनाथ और श्रीकांत शर्मा के नाम चर्चाओं में हैं।  एक मुख्य एक्सिट पोल अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल  403 सीटों में से बीजेपी को 190 से 210 सीटें और समाजवादी पार्टी -कांग्रेस गठबंधन को  110 से 130 सीटें और बसपा को ए 57 से ७४ सीटें  जीतने के संकेत दिए गए हैं ।