19 मार्च 2017

उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को डरने की ज़रुरत नहीं - केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को डरने की ज़रुरत नहीं कहा नव नियुक्त डिप्टी चीफ मिनिस्टर  केशव प्रसाद मौर्य ने। यूपी में बीजेपी को इस बार भारी बहुमत मिला। कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की ।लगता है इस बार काफी लोगों ने उत्तर प्रदेश में वोट समाजवादी पार्टी के ड्रामे  से परेशान हो बीजेपी को दिया। लोग सपा के इस आंतरिक झगडे से परेशान हो चुके थे। सरकार अच्छी तरह काम करे इसके लिए प्रदेश में मज़बूत ओपोसीशन भी होना चाहये। किन्तु इस बार प्रेदेश में ओपोसिशन में उतनी ताकत नहीं है। यह मोदी की लहर थी या मुलायम परिवार के विरोध में वोट था कहना मुश्किल है।  यूपी में बीजेपी 14 साल बाद बहुमत में आई है। अब देखना है योगी आदित्यनाथ  कैसे चलाते हैं प्रदेश। उनके  मुख्य मंत्री बनने से उत्तर प्रदेश के मुसलमान डरे से  नज़र आ रहे हैं।आदित्यनाथ  की इमेज एक कट्टरवादी हिन्दू जैसी है। उनके पहनावे से भी इसका आंकलन किया जा सकता है।