20 फ़रवरी 2017

डाकघरों में भी जमा हो सकेगा पासपोर्ट का आवेदन

पासपोर्ट बनवाना और अधिक  आसान हो जायेगा । अब पासपोर्ट बनवाने के लिए डाकघरों में आवेदन किया जा सकेगा। शुरुआत में यह सुविधा  राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों की कुछ  डाकघरों  में शुरू की जाएगी। इसके बाद देश भर के सभी  डाकघरों में मिल सकेगी। इससे पासपोर्ट कार्यालयों में काम का बोझ कम हो सकेगा। राजस्थान में यह  सेवा जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालावाड़ और कोटा  में, जबकि पश्चिम बंगाल में यह आसनसोल, नादिया, उत्तरी दिनाजपुर और उत्तरी कोलकाता के चुने डाकघरों में  उपलब्ध होगी। झारखंड में यह सेवा देवघर जमशेदपुर और धनबाद में उपलब्ध होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कहा कि डाँकघर पासपोर्ट सेवा 31 मार्च से पूर्व काम करने लगेगी।