20 फ़रवरी 2017

खजुराहो में लगा नृत्यों का मेला

मध्य प्रदेश में, विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव  शुरू हो रहा  है। पुराने समय में मंदिर भी  नृत्य की कला के लिए केंद्र थे। इस  नृत्य महोत्सव में प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नृतक  सात दिवसीय समारोह के दौरान प्रदर्शन करेंगे।यह नृत्य महोत्सव प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिरों की पृष्ठभूमि में रंगीन और प्रतिभाशाली भारतीय नृत्यों को प्रस्तुत करता है। कत्थक, कुचीपुड़ी, ओडिसी, भरतनाट्यम आदि  नृत्य के प्रदर्शन  फेस्टिवल के  प्रमुख आकर्षण होंगे । फेस्टिवल के दौरान  कला प्रदर्शनियों और कला मेला की तरह की कई अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को भी  आयोजित किया गया है।