8 जनवरी 2017

विमुद्रीकरण के विरोध पर जेटली ने राहुल गांधी और विपक्ष पार्टियों को लिया आड़े हाथ

फेसबुक पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विमुद्रीकरण का विरोध करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य विपक्ष पार्टियों  को आड़े हाथ लिया। उन्होंने  कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां अगली पीढ़ी के बारे में सोच रहे थे, वहीं राहुल गांधी सिर्फ यह सोच रहे थे कि संसद के अगले सत्र में किस तरह कार्यवाही में अड़चन लगाई  जाए। विमुद्रीकरण के कारण लोगों को थोड़े समय के लिए परेशानी  जरूर हुई लेकिन जेटली ने  दावा किया कि अब सब कुछ  सामान्य होता जा  रहा है । वित्त मंत्री  जेटली ने कहा यह दुखद है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी ने बदलाव और सुधार के विरोध का निर्णय  लिया । जोकि ब्लैक मनी  के लिए मुफीद यथास्थिति का समर्थन था।