13 दिसंबर 2016

डिजिटल लेन-देन से लगाम लगेगी टैक्स चोरों पर - जेटली


डिजिटल लेन-देन से भविष्य में देश के टैक्स चोर आयकर के जाल में आ सकते हैं, जिससे टैक्स चोरी पर लगाम लगाई  जा सकेगी । विमुद्रीकरण से कांग्रेस  सबसे ज्यादा परेशान है। वित्त मंत्री जेटली ने कहा सरकार लोगों की समस्याओं को खत्म करने  में लगी  है,प्र्त्येक  दिन रिजर्व बैंक के  बैंकिंग सिस्टम में बड़ी  मात्रा में कैश डाला जा  रहा है और स्थिति  सामान्य हो रही है । दूसरी ओर  पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने विमुद्रीकरण को लेकर मोदी  सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पूरे भारत को लेसकैश इकोनॉमी बनाना  बहुत कठिन  है। वित्त मंत्री ने कहा कि कैशलेस इकॉनमी से भ्रष्टाचार, कालेधन और आतंकवाद के लिए प्रयोग  होने वाले पैसे पर स्वयं ही  लगाम लग जाएगी।