8 दिसंबर 2016

भारत में डिजिटल पेमेंट का बढ़ता आकर्षण

डिजिटल भुगतान करने वालों को आकर्षित करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़  रही है। यहाँ तक कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड या अन्य डिजिटल तरीके से पेट्रोल, डीजल, रेलवे टिकट का  भुगतान करने  में  थोड़ी  छूट भी  दी जा रही  है । बताया जाता है कि पेट्रोल स्टेशनों  40 प्रतिशत लेनदेन कैशलेस हो गया है। 2,000 रुपये की  लेनदेन का भुगतान कार्ड के द्वारा करने  पर सरकार ने  सेवाकर समाप्त करने की घोषणा की  है। एल आई सी की  पॉलिसी खरीदने या प्रीमियम का  भुगतान ऑनलाइन करने पर 8 प्रतिशत छूट देने की  घोषणा की गई है । पेट्रोल  पंप पर डिजिटल भुगतान पर  0.75 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की  कैशलेस योजना को  काफी सफलता हांसिल हुई है।