23 दिसंबर 2016

ट्वीटर के जरिये भारतीय नागरिकों को मिल सकेगी मदद


नई दिल्ली। दुनिया के कोने कोने  में बसे प्रवासी भारतीयों,घूमने गए टूरिस्टों की परेशानियों के समाधान के लिए विदेश मंत्रालय ने ट्वीटर सेवा शुरू की है। जिसपर ट्वीट करने से परेशानियों का विदेश मंत्रालय द्वारा  तत्काल समाधान ढूंडा जायेगा। इसकी घोषणा विदेश राज्यमंत्री जनरल वि के सिंह ने की। उम्मीद की जा रही है इससे विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास भी अपने रवैये बदलेंगे। क्योंकि दूतावास के लोगों द्वारा भारतीयों के साथ अच्छा व्यवहार न करने की घटनाएं अक्सर सुनी जा सकती हैं। यहाँ तक कि यदि आप विदेश में परेशानी में हैं और अपने दूतावास से फोन पर बात करना चाहते हैं , यह करीब करीब असंभव सा ही है। यदि आप लकी हैं की आपकी फोन पर बात शुरू भी  हो गई तो आपकी परेशानी सुनने से पहले फोन काट दिया जाता है। किन्तु अब ट्वीटर के इस मंच के जरिये कम से कम आप अपनी परेशानी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुंच सकते हैं।