30 दिसंबर 2016

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा शायद कल करेंगे मुलायम

उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने  अपने पुत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छह साल के लिए पार्टी से  बाहर कर दिया। 
पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को भी  छह साल के लिए पार्टी से  निष्कासित कर दिया गया  है। और उनके सरे पद  छीन लिए हैं । निष्काशन से पूर्व अखिलेश और  रामगोपाल को  मुलायम सिंह यादव की सहमति के बिना उम्मीदवारों की सूची  रिलीज के बाद कारण बताओ नोटिस दिए गए थे । इसके तुरंत बाद  राम गोपाल ने  पार्टी की  एक राष्ट्रीय मीटिंग  बुलाई थी। 
 मुलायम  ने कहा  रामगोपाल को  राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति के बिना इस तरह की बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है । मुलायम सिंह ने कहा कि राम गोपाल यादव ने पार्टी  को छतिग्रस्त किया है और  अखिलेश यादव को गुमराह किया  है। पूछे जाने पर अगले मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव की जगह कौन लेगा , इसपर मुलायम सिंह ने कहा इसपर  अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। 
रामगोपाल यादव ने इसे  असंवैधानिक बताया । मुलायम सिंह और  अखिलेश यादव ने अलग अलग मीटिंग बुलाई हैं।