15 दिसंबर 2016

कैशलेस भुगतान बना सकता है आपको करोड़पति

कैशलेस भुगतान करने पर अब आप करोड़पति भी बन सकते हैं। मोदी सरकार  डिजिटल भुगतान करने के प्रचार के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। सरकार ने अब कैशलेस भुगतान करने वालों के लिए लॉटरी शुरू की है जिसमें लोग  25 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए जीत सकते हैं। इसके अतरिक्त  15 हजार ग्राहकों को हर रोज 1000 रुपए का इनाम देने की भी  नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने घोषणा की है। उन्होंने बताया  कि नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान में  95 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है । डिजिटल पेमेंट्स करना अभी आम आदमी की आदत में नहीं है। इसके बढ़ावे के लिए   340 करोड़ रुपये का  बजट रखा गया है।  सरकार की घोषणा अनुसार  एनपीसीआई 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक 15,000 विजेताओं की घोषणा करेगा।