29 दिसंबर 2016

हंसने हंसाने वाले काका का जन्म दिन है आज

काका के नाम से जाने वाले  के बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन आज  है। उन्होंने  अपनी अदाओं से हमेशा हंसाया। वर्ष 2005 में वह 'फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किये गए थे ।सुपरस्टार जाने वाले  राजेश खन्ना ने कुल 117 फिल्में में लीड हीरो को तौर पर काम किया। उनकी  91 फिल्में सुपरहिट रहीं। जून 2012 में उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा और आखिरकार 18 जुलाई 2012 को काका पूरे बॉलीवुड को आसुंओं के साथ छोड़कर चले गए। उनकी हिट फिल्म आराधना  के बाद कभी भी  पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार 15 सोलो हिट फिल्म देने का रिकॉर्ड कायम कर खुद को बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार के तौर पर कायम कर लिया।राजेश खन्ना का जन्म 1942 में 29 दिसंबर को पंजाब के  अमृतसर शहर  में हुआ था। बचपन में उन्हें  जतिन अरोड़ा के नाम से जाना जाता था लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी पहचान राजेश खन्ना नाम से बनाई।