9 दिसंबर 2016

प्लास्टिक के नोट छापने की तैयारी में है मोदी सरकार

मोदी सरकार अब शीघ्र ही  प्लास्टिक नोट छापने जा रही है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये नोट प्लास्टिक अथवा पॉलिमर सब्सट्रेट के होंगे। नोटों के लिए कच्चे माल की खरीद भी आरम्भ का दी है। 2014 में सरकार ने  फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर कोची, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर में 10-10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक नोट लाने की सूचना संसद में दी थी । इन पांच शहरों का चयन भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर किया गया है।