24 दिसंबर 2016

अखिलेश का नोटबंदी के नाम पर चुनाव जीतने का प्लान

उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा  नोटबंदी के नाम पर चुनाव जीतने का प्लान बना रही है। उधर जनता के दिल में क्या है कहना मुश्किल है। हाल ही में चंडीगढ़ के स्थानीय चुनावों में नोटबंदी से नाराज़गी बाबजूद मोदी की पार्टी को ही लोगों ने  खुलकर वोट दिए। उधर अखिलेश यादव ने  नोटबंदी से राजनीतिक लाभ लेने के लिए बैंकों की कतार में खडे रहने के कारण जान गंवाने वाले लोगों के 14 परिवारों तथा शहीदों के परिजनों को  दो लाख रुपये के  चेक भी दे डाले हैं। लगता है नोटबंदी से परेशान वोटर को अखिलेश  आकर्षित कर सकें किन्तु वोट पर मोहर लगाते समय प्रदेश के  विकास, सडक, पानी और गुंडागर्दी  जैसे मुद्दे को कैसे नज़र अंदाज़ किया जा सकता है।