2 दिसंबर 2016

गरीबों और मध्यम वर्ग का सपना तोड़ता है भ्रष्टाचार - मोदी

भारत में डिजीटल क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से भ्रष्टाचार और काले धन मिटाने के लिए डिजीटल ट्रांसेक्शन को अपनाने के  लिए कहा । मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए लिंकडिन पर लोगों से इसके लिए आह्वान किया। उन्होंने  ज्यादा नकदी को  भ्रष्टाचार और कालेधन का एक महत्वपूर्ण स्रोत बताया और  एक बार फिर से कैशलेस ट्रांजेक्शन की जोरदार वकालत की। विमुद्रीकरण के खिलाफ लड़ाई में भारत की जनता ने हमारा पूरा साथ  दिया है कहा प्रधानमंत्री ने । भ्रष्टाचार और काला धन  विकास की गति को धीमा करता है और ग़रीबों व मध्यम वर्ग के देशवासिओं  के सपनों को भी चोट पहुंचता है।21वीं सदीं के भारत में भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो जायेगा और इसके लिए कोई जगह नहीं बचेगी ।