12 दिसंबर 2016

पासपोर्ट में जन्मतिथि बदलना हुआ आसान, भारत में कम कागज के युग की शुरुआत

पासपोर्ट पर जन्म की तारीख में परिवर्तन करवाना अब आसान कर दिया गया है। कागजों को भी बहुत  कम कर दिया गया है। लगता है कम कागज कम कर्रेप्शन को वास्तविकता में लाना चाहती  है मोदी सरकार।  अबतक जन्मतिथि में बदलाव  पासपोर्ट जारी करने के पांच वर्ष  के भीतर ही करवाया जा सकता था।यात्रा दस्तावेज जारी करने संबंधी सेवाओं को सरल बना दिया है अब सरकार ने।  जिसके साथ ही वर्तमान पासपोर्ट में जन्मतिथि बदलवाना आसान हो गया है। परिवर्तन करवाने की  पूरी प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल थी और इसमें  कागजी काम ज्यादा  होता था। नए नियमों अनुसार जन्म की तारीख में परिवर्तन  करने  की पांच वर्ष की  सीमा हटा दी गई है। चाहे पासपोर्ट जारी हुए कितना भी समय  क्यों ना हो गया हो।