1 दिसंबर 2016

पुराने बड़े नोटों को अलविदा किया देशवासियों ने

अब  पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में  500 रुपये के पुराने  नोट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। पुराने  नोटों के इस्तेमाल का आखिरी दिन दो दिसंबर था। टोल भुगतान  भी तीन दिसंबर से 500 रुपये के पुराने नोटों द्वारा नहीं किया जा सकेगा। 500 और 1,000 रुपये के नोटों की  बंदी  आठ नवंबर को कर दी गई थी। किन्तु आवश्यक सेवाओं में  24 नवंबर तक इसके इस्तेमाल की अनुमति सरकार ने दी थी । बिजली बिल, पानी, स्कूल फीस, प्री-पेड मोबाइल कूपन, ईंधन और एयरलाइन के टिकट खरीदने के लिये केवल 500 रुपये के पुराने नोट इस्तेमाल  का इसमें संशोधन बाद में  किया गया था । सरकारी घोषणा अनुसार  500, 1000 रुपये के पुराने नोटों में  दो दिसंबर के बाद टोल टैक्स अब नहीं दिया जा सकेगा  ।