19 दिसंबर 2016

कैश की कमी 2-3 हफ्तों में पूरी हो जाएगी

एटीएम से 2500 रुपये निकालने की सीमा को  सरकार हटाने की घोषणा जल्द ही  करने वाली है। बताया जाता है कि 30 दिसंबर के बाद  इस सीमा को  समाप्त कर दिया जायेगा। पांच सौ और एक हज़ार के नोटों की बंदी के  बाद कैश की कमी के चलते लोगों को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा  है। एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी कतारें अब भी  लगी हुई है।एटीएम नकद निकालने की अधिकतम सीमा 2500 रुपये है और बैंक से अधिकतम 24 हजार रुपये  एक हफ्ते में ड्रा किये जा सकते हैं। सरकार कैश की कमी को 2-3 हफ्तों में पूरा  करने के भरसक प्रयत्न में है। आर बी आई  ने  5,000 रुपये से ज्यादा की रकम के पुराने नोट एक बार ही जमा किये जाने की भी घोषणा की है