6 दिसंबर 2016

जल्द ही 100 रुपए के नए नोट होंगे लोगों के हाथों में

आरबीआई  ने बाजार में छोटे नोटों  के आभाव को देखते हुए शीघ्र 100 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। इन नए नटों के साथ 100 रुपये के  पुराने नोट भी चलते रहेंगे। साथ ही  20 और 50 रुपये की नए नोट भी जल्दी आने वाले हैं। रिजर्व बैंक ने इस बात का खंडन किया है कि 20 और 50 के पुराने नोट बंद कर दिए जायेंगे। इसे सिर्फ झूठी अफवाह बताया। नये जारी नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक  के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर छपे  होंगे। पुराने  500 और 1000 रुपए का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। इसके स्थान पर 500 और 2000 रुपए के नए नोट रिजर्व बैंक द्वारा सर्कुलेशन में  पहले ही डाल दिए गए हैं।