25 नवंबर 2016

ब्लैक मनी वाले बैंक और एटीएम की लाइनों में नहीं लगते - अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेद्र मोदी सरकार पर निशाना लगते हुए कहा कि मोदी  सरकार अमीरों का कालाधन निकालने का जो सपना दिखा रही थी वह वास्तविकता से काफी दूर है।  सरकार ने काले धन पर रोक के लिए नोटबंदी का जो तरीका अपनाया है उससे देश के  90 प्रतिशत लोग परेशान हैं। उसमें अमीर और गरीब सब शामिल हैं। यादव  ने कहा बैंक और एटीएम के सामने लंबी  लाइनों में वह जनता है जिसका ब्लैक मनी से कुछ लेना देना नहीं। ब्लैक मनी रखने वाले तो कागजों पर भी सब कुछ ठीक कर लेते हैं और ऐसे लोग बैंक और एटीएम के आगे लगी कतार में  खड़े नहीं मिलेंगे।