10 नवंबर 2016

भारत को काले धन और नकली नोटों से मिलेगा छुटकारा

भारत से काले धन और नकली नोटों से छुटकारे की और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का यह सशक्त कदम बताया जा रहा है।1000-५०० रूपये के पुराने  नोटों पर रोक के कारन दो दिन से  एटीएम बंद थे।एटीएम दो दिन की बंदी के बाद फिर से काम करने लगे हैं। एटीएम मशीनों  पर शायद ही कभी इतनी लंबी कतारें देखी गई हैं।  उधर बैंकों में भी पुराने 1000-500 के नोट बदलने के लिए भी एहि हाल है लंबी लाइनें। जनता बैंकों के द्वार खुलने से पूर्व ही लाइनों में लगे हुए हैं। बैंकों में कैश ख़त्म  होने से लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा हैं । वर्तमान में जनता की सुविधा के लिए एटीएम  से 100 और 2000 रुपए के नोट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पुराने 1000-500 के नोटों के  बदले बैंकें और पोस्ट ऑफिस फिलहाल अधिकतम 4000 रुपये दे रहे हैं।