15 नवंबर 2016

ब्लैक मनी वालों को हर तरफ से घेर लिया है मोदी ने

नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद लोग  काले धन का उपयोग ज्वेलरी खरीदने में कर रहे हैं। ब्लैक मनी  को खपाने के लिए लोग  सोना, चांदी खरीदने को ही  सबसे उपयुक्त तरीका मान रहे हैं । इनकम टैक्स विभाग की ज्वेलर्स के ऊपर खास नज़र है कि कहीं बिना पैन दर्ज किये बड़ी संख्या में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों द्वारा  दो लाख रुपये से कम की कई किश्तों  में ज्वेलरी  की बिक्री तो नहीं की जा रही है। बताया जाता है कि  राजधानी  में कई ज्‍वेलर्स  की सीसीटीवी फुटेज  एक्‍साइज विभाग ने  जब्‍त कर ली है। जिसके द्वारा द्वारा  सोने की बड़ी मात्रा में खरीद बेच के  लिए ज्वेलर्स की  दुकानों  आने वालों की पहचान की जा सके और  उनके विरुद्ध उचित  कार्रवाई की जा सके ।