29 नवंबर 2016

दिल्ली का लक्ष्मी बाई कॉलेज देश की कैशलेस इकॉनमी का पहला उदाहरण

दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मी बाई कॉलेज को  कैशलेस बना दिया गया है।  कैश की कमी के कारण कॉलेज प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से जारी किया गया  स्मार्ट ID कार्ड विभिन्न  पेमेंट करने के साथ साथ और भी सुविधाएं दे रहा है। कॉलेज की  छात्राएं स्मार्ट ID कार्ड में जितना चाहे पैसा ऑनलाइन जमा कर सकती हैं और उसी कार्ड को कॉलेज कैंपस के भीतर कैंटीन से लेकर फोटोकॉपी कराने तक के लिए इस्तेमाल  करा सकती हैं। यह कॉलेज प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन कार्यक्रम में काफी सक्रीय है। लक्ष्मी बाई कॉलेज की स्टूडेंट्स  को अब कॅश  की कोई  चिंता नहीं है । यहाँ की  छात्राओं को नवम्बर के प्रथम सप्ताह में ही डिजिटल आइकार्ड मिल गए थे, जो कि 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद होने के बाद उनकी जरूरतों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।