10 नवंबर 2016

एटीएम फिरसे करने लगेंगे पहले की तरह काम

500 और 1000 रुपये के नोटों के चलन को सरकार द्वारा रोकने के बाद 2000 और 500 रूपये के नए नोट निकाले गए हैं। 500 और 1000  के नोटों को अचानक मोदी सरकार द्वारा बंद किये जाने से  लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हर व्यक्ति 2000 रुपए का नया नोट हाथ से छूने का इच्छुक है। यहाँ तक लोग नए नोट के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं। काले धन पर विजय पाने के लिए  मोदी सरकार के  इस निर्णय से आम आदमी खुश नज़र आ रहा है।  शुक्रवार से एटीएम भी सामान्य ढंग से काम करने लगेंगे ऐसा विश्वास दिलाया हैं बैंकों ने ।सरकारी  सूचना अनुसार  पहले  एटीएम से  निकासी की सीमा 2000 रुपये प्रतिदिन होगी जो 19 नवंबर से बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दी जाएगी। सरकार ने भी कहा है कि जरूरत के मुताबिक बैंकों में मुद्रा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।