13 नवंबर 2016

पांच सौ रूपये के नए नोट भी से सर्कुलेशन में आए

वित्त मंत्रालय की घोषणा अनुसार  बैंकों द्वारा नोट बदलने की लिमिट  को 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। साथ ही एटीएम से ड्रा करने की लिमिट बढ़कर   2500 रुपए प्रतिदिन हो गई है। पांच सौ रूपये के नए नोट भी  रविवार से सर्कुलेशन में आ गए हैं। वित्त मंत्रालय अनुसार  3 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट चार दिनों में बैंकों में बदले  जा चुके हैं।10 हजार रुपए बैंक चेक द्वारा रोशन  निकालने की सीमा को भी समाप्त कर दिया  गया है।सरकारी पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए  के लिए वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट  दाख़िल करने की डेट लिमिट  नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2017 कर दी गई है।