22 नवंबर 2016

आउट ऑफ कैश लिखी एटीएम मशीन की पूजा की कांग्रेसी नेता ने

हैदराबाद के एक कांग्रेस नेता सुधीर रेड्डी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्‍यवस्‍था किए  500, 1000 के पुराने  नोटों को बंद  करने के फैसले से लोगों को भारी असुविधा हुई है।कांग्रेस नेता ने विरोध दर्शाने के लिए ‘आउट ऑफ कैश’ लिखी आंध्रा बैंक के एटीएम मशीन पर फूल चढ़ाकर पूजा की। उन्होंने कहा कि रोजाना की जिंदगी में पांच सौ और एक हज़ार के नोटों का बहुत महत्व है,2000 रुपए का नोट आम आदमियों के काम का नहीं है । मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष संजय निरुपम ने भी नोटबंदी के कारण देशभर में 70 लोगों की मौत के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया  और कहा कि पीएम पर मुकदमा चलना चाहिए।कांग्रेस नेताओं ने कहा  500 व 1000 रुपए के नोटों के  बिना दैनिक जीवन मुश्किल हो गया है और छोटे व्यापार बंद होने के कगार पर हैं।