21 नवंबर 2016

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से क्या अखिलेश बटोर सकेंगे वोट

लखनऊ : करीब  15000 करोड़ लागत से बना देश  के सबसे लंबे  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अब गाड़ियां दौड़ सकेंगी। इस एक्सप्रेस वे में  छह ट्रेक्स हैं। इसका  उद्घाटन लखनऊ से 50 किलोमीटर दूर उन्नाव शहर  में किया गया। इस 302 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को बनाने में लगभग  23 महीनों का समय लगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ इस पर पहले ही  गाड़ी चलाकर ट्रायल ले चुके हैं। अखिलेश ने जनता से आग्रह किया है कि वे  एक्सप्रेस-वे पर सावधानी से गाड़ी न चलाएं  और 100 से ज्यादा स्पीड पर गाड़ी न चलाएं। इस एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के लिए ऑटोमैटिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने  जेट विमान शामिल को भी शामिल कर अपनी ताकत को प्रस्तुत करने के कोशिश की है।