21 नवंबर 2016

शराबबंदी के बाद नोटबंदी के समर्थन में आगे आए नीतीश कुमार


हाल ही में बिहार में शराबबंदी का फैसला लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार विपक्ष के एकमात्र नेता हैं जो मोदी सरकार के  नोटबंदी के फैसले का  समर्थन कर रहे हैं। बाकी विपक्ष की सारी पार्टियां इसके  विरोध में हैं। नीतीश का कहना है कि प्रधानमंत्री  मोदी के इस  फैसले के पीछे उनकी  भावना सही है इसलिए देश के लोगों को  इसका सम्‍मान करना चाहिए। नितीश ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी शेर पर सवार  हैं जिससे उनका गठबंधन भी  टूट  सकता है। पिछले सप्ताह भी एकमात्र विपक्षी नेता  नितीश कुमार  नोटबंदी के  समर्थन में सबसे आगे रहे थे। नितीश कुमार प्रधान मंत्री से   बेनामी संपत्तियों के खिलाफ  कार्रवाई करने की भी मांग करेंगे । बता दें भारत की  की अर्थव्‍यवस्‍था में 86 प्रतिशत नोट 500 और 1000 रुपये के हैं। जिनकी बंदी की घोषणा नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को रात आठ बजे टेलीविज़न पर की थी।