27 नवंबर 2016

फ्रेंच टीवी पर 'डिजिटल मोदी ' कहकर पुकारा गया नरेन्द्र मोदी को

नरेन्द्र मोदी की भारत में  डिज़िटल क्रांति लाने की चर्चा विदेशी टेलीविज़न तक पर है। हाल ही में फ्रेंच टीवी पर  'डिजिटल मोदी ' पर काफी रोचक चर्चा प्रस्तुत की गई थी।लोगों का सोचना है, डिज़िटल इंडिया से भारत में  करेप्शन पर लगाम लगाने की दिशा में काफी सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने उनलोगों को  चेतावनी दी जो गरीबों के खातों में अवैध रकम जमा कर रहे हैं। उन्होंने आगाह किया कि पकडे जाने  पर ऐसे लोगों को कड़े कानून के द्वारा  निपटा जायेगा। मोदी ने इस दुर्भाग्य बताते हुए कहा ऐसे लोग गरीबों को गुमराह कर अपना काम निकालने के लिए  उनको  भी परेशानी में डालना चाहते  हैं।मोदी ने  कहा ऐसे लोग  गरीबों के जीवन से खिलवाड़ न करें । प्रधानमंत्री ने देश के  युवाओं से कहा है  कि ‘सच्चे सिपाहियों’ की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मेरे साथ  आयें। मज़दूरों के शोषण के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत से मज़दूरों  कागज पर जो वेतन  अंकित  होता है उससे कम दिया जाता है।