20 नवंबर 2016

ड्रग्स और मादक पदार्थों का कारोबार तबाह होना शुरू - नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताज सिटी आगरा में काले धन की बीमारी के बारे में बोलते हुए  कहा कि पिछली सरकारें 70 साल तक चुप  रहीं इस बारे में नहीं बोलीं । जबकि  उन्हें इस बीमारी के बारे में पूरी तरह से  पता था। उन सरकारों को  देश की कम और सत्ता में बने रहने की ज्यादा चिंता थी।इसलिए अब तक कोई भी इसके खिलाफ कठोर  कदम उठाने के लिए तैयार नहीं था । आखिर देश कब तक चुप रहकर इसको सहन करता  रहेगा। 500 और 1000 रुपए के नोटों की बंदी  का  फैसला लोगों को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि गरीबों, हाशिये पर पड़े लोगों और ईमानदार देशवासियों की मदद के लिए लिया गया था। मोदी ने कहा  नोटबंदी  के पॉजिटिव  रिजल्ट्स आना शुरू हो गए हैं। ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों का कारोबार तबाह होना शुरू हो  गया है।