18 नवंबर 2016

बैंकों और एटीएम के सामने मदद के लिए खड़े हों भाजपा सांसद - मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्‍यसभा में  बीजेपी के  सांसदों को निर्देश दिए हैं  कि वे  बैंकों और  एटीएम के बाहर वहां जाकर  खड़े लोगों की परेशानी को सुलझाएं।एटीएम में कैश और नोट बदलवाने को लेकर लोगों को हो रही मुश्किलों में मदद करने के लिए वहां उपस्थित रहें। मोदी ने कहा है कि साथ ही उन्हें बताएं कि 500 और एक हजार रुपये के नोटों  का चलन बंद क्यों किया गया है। बैंक शाखाओं और एटीएम के बाहर अब भी  बड़ी संख्या में लोग कतारों में खड़े हैं। अधिकतर एटीएम में पैसा  आने पर जल्दी खत्म हो जाता  है।  2500 रुपये निकलने के लिए  एक-दो घंटे कतार में गुजरना साधारण बात है ।