17 नवंबर 2016

एक हज़ार रूपये के नए नोट निकालने की अटकलें भ्रामक - जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया  कि  1000  रूपये का नोट निकलने की  सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इस तरह की फैली चर्चओं को गलत बताया।  उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि 500 और 1000 के पुराने  नोटों को बंद करने  के फैंसले का  सरकार द्वारा  बापिस लेने का  भी कोई प्रश्न ही नहीं उठता है, सरकार इस पर अडिग है। भारत में ब्लैक मनी के भंडारों और  नकली करेंसी को नष्ट करने  के लिए   योजनाबद्ध तरीके से  यह निर्णय प्रधान मंत्री द्वारा लिया गया था। उन्होंने  देश के  हर  जिम्मेदार नागरिक, राजनीतिक दल, राज्य सरकारों से  इस बडे प्रयास में सहयोग की अपेक्षा की है।जेटली ने  प्रतिदिन 22,000 एटीएम मशीनों  को जनता की सुविधा के लिए नए  नोटों के अनुकूल व्यवस्थित किये जाने की सूचना दी ।वित्त मंत्री ने   राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान को गैर जिम्मेदाराना और राजनीतिक बताते हुए इसकी  की तीव्र आलोचना की।