5 नवंबर 2016

परेशान प्रवासी भारतीय बापस करना चाहते हैं ओ सी आई कार्ड

प्रवासी भारतियों द्वारा निवासी देश में  प्रत्येक बार  पासपोर्ट बदलने पर भारत के विदेश मंत्रालय  द्वारा जारी पूरी जिंदगी के लिये वैध  ओ सी आई कार्ड पर भी नया पासपोर्ट नंबर बदलवाना होता है। जो कि प्रवासी भारतीयों के लिए नाईट मेयर बन चुका है यहाँ तक कहते सुना गया है कि कई प्रवासी तो ओ सी आई कार्ड  भारत सरकार को बापिस करने की तैयारी में हैं और वह वीसा लेकर ही भारत जाया करेंगे  । इससे परेशानियों के अलावा कोई लाभ नहीं नज़र आता है।  क्योंकि  पासपोर्ट नम्बर के अलावा ओ सी आई कार्ड में दर्ज सभी ऐंट्रियां स्थायी एवं अपरिवर्तनशील होती हैं। ओ सी आई कार्ड से  पासपोर्ट नम्बर वाला कॉलम हटा देना चाहिए। ओ सी आई कार्ड के साथ रह रहे  देश का वैलिड पासपोर्ट दिखाना ही पर्याप्त होना चाहिए।  विदेश मंत्रालय को यह नहीं भूलना चाहिए कि विदेशों में बसे प्रवासी भारतीयों के पास भाग दौड़ की जिंदगी में वैसे ही समय का आभाव है और उसपर अनुपयोगी  परेशानियां बढ़ाना।