14 नवंबर 2016

काले धन का पहाड़ रद्दी बनकर रह गया है

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने परिवर्तन यात्रा के दौरान एक रैली में कहा कि भारत जल्द ही ब्लैक मनी फ्री बन जायेगा। पुराने बड़े नोट बंद करने से कालाबाजारी करने वाले लोग सड़क पर आ गए हैं। आतंकवादी गतिविधियों की ताकत टूट गई है। ड्रग्स और हथियारों का काला धंधा लड़खड़ा गया है। काले धन का पहाड़  रद्दी बनकर रह गया है। 
उधर सपा मुखिया मुलायम और बसपा मुखिया मायावती के चेहरे का रंग भी उड़ सा गया है। इन दोनों ही पार्टियों ने उत्तर प्रदेश को काफी पीछे छोड़ दिया है । प्रदेश में करेप्शन पहाड़ की छोटी तक पहुँच  चुका है।अमित शाह ने कहा कि काले धन से मुक्ति के लिए लोगों को थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ रही है किन्तु भविष्य  अच्छा होने वाला है।