8 नवंबर 2016

मोदी सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, आज रात से 1,000 और 500 रुपये के नोटों का प्रचलन रोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे को भारत से जड़ से उखाड़ने के लिए आज  रात के  12 बजे से 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा  कर दी है। नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता बरकरार रखते हुए इस फ़ैसले की जानकारी  पहले नहीं दी। इस तरह के निर्णय से देश में सब लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने बिश्वाश दिलाया कि लोग परेशान न हों, अगले 50 दिनों तक वो अपने 500 और 1000 के नोटों को बैंक और डाकघर में जमा कर सकते हैं।