31 अक्तूबर 2016

मुठभेड़ पर उठाए सवालों का जवाब देने से शिवराज सिंह बचते रहे

कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में इन इस बात पर आश्चर्य दिखाया कि भोपाल केंद्रीय जेल से सिर्फ  सिमी के आठ कैदियों ने भागने में सफलता प्राप्त की। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि मुठभेड़ में उन्हें इसलिए मार दिया गया  क्योंकि पुलिस को डर था कि वे कुछ खुलासा कर सकते थे । बता दें  भोपाल केंद्रीय जेल में उच्च सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट द्वारा जेल के कामकाज की न्यायिक जांच की मांग की है। उधर मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  एनआईए द्वारा इस घटना की जांच करने की घोषणा की।घटना के उपरांत प्रदेश कारावास उप महानिरीक्षक, भोपाल केंद्रीय जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक और सहायक
जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया।  मीडिया द्वारा  मुठभेड़ पर उठाए सवालों  का जवाब देने से मुख्यमंत्री  बचते रहे और  कहा कि प्रदेश  सरकार भी इस मामले में अलग जांच करेगी।