23 सितंबर 2016

राजनयिक और लेखक नवतेज सरना बने अमेरिका में भारत के अगले राजदूत

ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत  नवतेज सरना को अमेरिका में भारत के  राजदूत पद पर नियुक्त किया गया है।विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति  में कहा गया है कि भारतीय विदेश सेवा के 1980 बैच के अधिकारी नवतेज सरना को अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
 सरना एक राजनयिक और लेखक के रूप में जाने जाते  हैं। उन्होंने   1980 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून-व्यवस्था और वाणिज्य में डिग्री हंसी की थी,और उसी साल भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। नवतेज ने  मास्को, पोलैंड, भूटान, जिनेवा, ईरान और वाशिंगटन में विभिन्न राजनयिक पदों पर काम किया  है। वह  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और इजरायल में भारत के राजदूत भी रहे । वह  द हिंदू, इंडिया टुडे, आउटलुक अदि  पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के लिए नियमित रूप से लेखन करते रहे।