22 सितंबर 2016

दुनिया का सबसे बड़ा साइबर क्राइम मंडराया याहू पर

याहू पर जिन  लोगों का का खाता है वे अपना पासवर्ड तत्काल बदल  लें। बताया जाता है कि याहू के पचास करोड़ खातों की जानकारी  इन्टरनेट  हैकर्स द्वारा चुराली गई   हैं। अमरीकी  जांच एजेंसी एफबीआई इसे अब तक का सबसे बड़ा साइबर अपराध करार दे रही है। याहू अनुसार इन डेटाज़ की चोरी 2014 में होने के संकेत हैं। याहू का कहना है कि अनप्रोटेक्टेड पासवड्र्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक खातों  से जुड़ी जानकारियां नहीं चोरी हुईं हैं सिर्फ यूजर का नाम, ईमेल, फोन नंबर, जन्मतिथि और हैश पासवर्ड ही साइबर अपराधी चुराने में सफल रहे। याहू ने अपने यूज़र्स को सलाह दी है कि 2014  में अपना पासवर्ड न बदलने वाले यूज़र्स अपना पासवर्ड तुरंत बदल दें।