23 सितंबर 2016

बच्चों ने की विश्व विरासत स्थल कुतुबमीनार की सफाई

कुतुब पर स्वच्छता की मुहिम
प्राचीन विरासतों  की सफाई केवल सरकार का कर्तव्य नही है बल्कि आम जनता की भी जिम्मेवारी है, यह देखने को मिला दिल्ली की क़ुतुब मीनार में जहाँ  पर्यटन विभाग के साथ सफाई करने आईएचएम के बच्चे आए जिन्होंने बहाया  जमकर अपना  पसीना। काश यह सन्देश पूरे देश की जनता में पहुँच सके।  पर्यटन मंत्रालय ऐसे धरोहरों तक स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में हिस्सा ले रहा है। कुतुबमीनार में प्रीतिदिन  10,000 से 15,000 हजार के बीच पर्यटक  आते हैं और देश की  एक तस्वीर दिल में ले कर जाते हैं। इसलिए प्राचीन धरोहरों की स्वच्छता जरूरी है। यह पर्यटक स्थल  यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व विरासत स्थल है जिसकी नींव 1231 ईं में कुतुब-उद्दीन ऐबक ने रखी थी और इल्तुतमिश ने इसे पूरा किया।