24 सितंबर 2016

भारतीय-अमेरिकी समुदाय पाकिस्तान को आतंकवाद स्पॉसर देश घोषित करने के लिए ऑनलाइन याचिका दायर करेगा

अमरीका में बसे भारतीय  समुदाय ने  पाकिस्तान को  आतंकवाद  प्रायोजक देश घोषित करने के लिए एक ऑनलाइन याचिका प्रस्तुत  की है। व्हाइट हाउस को दी जाने वाली इस याचिका में कहा गया है कि  अमेरिका, भारत और कई अन्य देशों के लोग  जो लगातार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से प्रभावित हैं के लिए यह  महत्वपूर्ण है। ओबामा प्रशासन से  इसकी  अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम एक लाख हस्ताक्षरों की आवश्यकता है।
इससे पहले, दो महत्वपूर्ण  अमेरिकी सांसदों, कांग्रेसी टेड पो और  डाना जो कि  आतंकवाद  पर उपसमिति में  हैं, ने एक खास   बिल आवश्यक कार्रवाई हेतु  सदन की विदेश मामलों की समिति को भेजा  है। अमरीका भारत पोलिटिकल कमेटी भी इस मुद्दे पर  समर्थन पाने के लिए पूरे देश में अभियान चला रही है।