25 अगस्त 2016

ताजमहल के पास प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

ताजगंज  बिजली श्मशान घर पर दो अतरिक्त भट्टियां स्थापित की जाएँगी
आगरा।  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार ताजमहल के आसपास प्रदूषण कम  करने के लिए आगरा विकास प्रधिकरण ने बिजली श्मशान घर को और अधिक  इस्तेमाल का  बढ़ावा देने के लिए एक योजना को अंतिम रूप दे दिया है। साथ ही पारंपरिक विधि से जलाने के बाद कार्बन कणों के  निर्वाह  के लिए 'हरी' प्रणाली स्थापित की जा रही  है। जिससे ताजमहल के निकट प्रदूषण कम किया जा सके। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 9.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  3.5 करोड़ रुपए की लागत  से ताजगंज  बिजली श्मशान घर पर दो अतरिक्त भट्टियां स्थापित की जाएँगी।