19 अगस्त 2016

सैफई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन सकता है हमारे लिए सफ़ेद हाथी

अगले मुख्यमंत्री बनने तक इस पर रोक की जाये 

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्य  सचिव दीपक सिंघल ने कहा कि आगरा को  अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का शहर बनाएंगे।इस बात में कितनी दम है इस बात का अनुमान आप आगरा के  इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सैफई में भेजने से लगा सकते हें। कांग्रेस नेता डा शिरोमणी सिह के अनुसार इस तरह के वक्तव्य आगरा के लोगों के आंसू पोंछने जैसे लगते हैं। क्योंकि चुनाव सिर पर खड़े हैं। आगरा की  आबादी लगभग  बीस लाख है। जहाँ लगभग सात लाख विदेशी टूरिस्ट हर वर्ष घूमने आते है। जरा सोचिये आगरा की तुलना में सैफई की आबादी और वहां इंटरनेशनल टूरिस्ट की संख्या। ताजमहल के नाम से विश्व में प्रसिद्ध आगरा की तुलना में सैफई का नाम  तक ज्यादे लोग  नहीं जानते हैं । यही नहीं यह भी सोचा जाना चाहिए की सैफई इंटरनेशनल एयरपोर्ट  का भविष्य क्या होगा । वर्तमान दुनिया में एयरपोर्ट
कमाई का साधन बन चूका है। इसी प्रकार का एक वक्‍तव्‍य कुंवर सिह एकडवोकेट ने देेकर कहा है कि जरा इसका अनुमान लगाएं कि सैफई में विदेशी टूरिस्ट क्यों उतारना पसंद होगा। मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए और उनके व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए  वहां इंटरनेशनल  एयरपोर्ट बनाना कहाँ तक उचित है। दुनिया में कुछ जगह ऐसी जगह एयरपोर्ट बनाये गए जोकि देश के लिए सफ़ेद हाथी बनकर रह गए। प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं पता नहीं भविष्य में कौन सत्ता संभाले। अभी भी देर नहीं हुई है।आगरा के लोग अगले मुख्यमंत्री बनने तक इस पर रोक करवाने के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने जा रहे हैं।