25 अगस्त 2016

हिंदी भाषा में भी बनाया जा सकेगा ईमेल पता

नयी दिल्ली: जीमेल व याहू के  ईमेल पतों की तरह  अब हिंदी में भी ई मेल पता  बनाया जा सकेगा। देवनागरी लिपि में ईमेल पता बनाने  की सेवा एक स्टार्टअप दाता एक्सजेन टेक्नोलाजीज द्वारा आरंभ की गई  है। अपना ई मेल हिंदी में बनाने के लिए  आईडी के लिए इस कंपनी की नि:शुल्क पंजीकरण  की योजना है।दाता एक्सजेन टेक्नोलाजीज के संस्थापक अजय दाता ने  ने कहा, ‘हम डॉट भारत डोमेन पर नि:शुल्क हिंदी भाषी ईमेल आईडी सुविधा  चालू  करना चाहते हैं जो कि गूगल मेल के सामान   होगी।अजय दाता ने कहा  की हमारी कंपनी सरकार के साथ  इस बारे में  काम करेगी।  बता दें कि सरकार हिंदी या देवनागरी लिपि में वेबसाइटों पर ईमेल पतों पर जोर दे रही है।