24 अप्रैल 2016

माल्या का ' पासपोर्ट ' रद्द ,लंदन में भी उनका ठहरना अवैध

प्रवर्तन निदेशालय की सिफारिश पर विदेश मंत्रालय द्वारा  उद्योगपति विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।  उद्योगपति विजय माल्या बैंकों के करीब  9,000 करोड़ रुपए बक़ाया हैं। बतया जाता हैं कि माल्या चीफ़ पासपोर्ट ऑफ़िसर, फिर हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में इसके ख़िलाफ़ अपील करने का प्लान बन रहे  हैं। किन्तु  उनके पक्ष में फ़ैसला आने तक वह इस पासपोर्ट के साथ कहीं भी यात्रा  नहीं कर सकते  हैं। अब इस अवैध  पासपोर्ट के साथ लंदन में भी उनका ठहरना लॉ के खिलाफ  है।