1 अप्रैल 2016

ताजमहल होने की दादागिरी ने टूरिस्ट ट्रेड संकट के बावजूद विदेशियों का प्रवेश 1000 रुपए किया

विदेशी युवा पसंद करते हैं ताज 
आगरा में टूरिस्ट ट्रेड के संकट के बावजूद यहाँ की  ऐतिहासिक इमारतों में प्रवेश  टिकटों की कीमत को  आखिर बड़ा ही दिया। विदेशी टूरिस्ट अब ताज में अंदर जाने के लिए  750 रुपए की जगह 1000 रूपये देंगे। डोमेस्टिक टूरिस्ट 20 रुपए की जगह 40 रुपए देंगे। 
विदेशी टूरिस्टों का आगरा आना खासतौर से ताज की वजह से होता है। विदेशी टूरिस्टों में युवा एवं छात्र  टूरिस्टों की संख्या अधिक होती है। यदि अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट पत्रिकाओं और टूरिस्ट वेबसिट्स पर देखा जाए तो अधिकांश विदेशी टूरिस्ट ताज प्रवेश टिकट को पहले से ही मंहगा मानते थे अब और बढ़ने से  विदेशी यूथ टूरिस्टों की  संख्या आगरा में गिरेगी। पहले से ही बहुत से टूरिस्ट टिकटों की कीमत महंगी होने के कारण आगरा आने के स्थान पर दिल्ली से सीधे जयपुर जाना पसंद करते थे।
आगरा में टूरिस्टों की सुविधाओं का भी बड़ा आभाव है। सफाई , पानी, ट्रांसपोर्ट, शांति से पैदल चलने की पखदण्डियों का आभाव टूरिस्ट हमेशा महसूस करते हैं। आगरा की सभी इमारतों के प्रवेश शुल्क बड़ा दिए गए हैं।