3 जनवरी 2016

आतंकवाद से लडाई में अमेरिका भारत के साथ मजबूत साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध

वाशिंगटन : पठानकोट वायुसेना बेस  पर  आतंकवादियों द्वारा किये गए  हमले की अमेरिका ने निन्दा की। आतंकी नेटवर्क के खात्मे के लिए सभी देशों को  एक साथ  मिलकर काम करने का अमेरिका ने  आग्रह किया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पठानकोट  हमले की कडी निन्दा की  और उन्होंने  पीड़ितों और उनके परिजन के प्रति  संवेदना व्यक्त की . किर्बी ने  कहा कि अमेरिका आतंकवाद के विरुद्ध  लडाई में   भारत के  साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है.